Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’ पर भड़के विकास दिव्यकीर्ति, बोले- “ऐसी मर्दानगी पुरुष के लिए…”

Vikas Divyakirti On Ranbir Kapoor Animal :  2023 में रिलीज हुई अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘Animal’ खूब विवादों में रही थी! अभी हाल ही में इस मूवी के कुछ सीनको लेकर एक और नया बखेड़ा शुरू हो गया है। बता दें कि एक निजी पॉडकास्ट शो में देश के प्रसिद्ध शिक्षक, Drishti IAS के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकीर्ति (Dr. Vikas Divyakirti) ने इस फिल्म की आलोचना की। उन्होंने इस फिल्म में अल्फा मेल के विचारों के बारे में बात कही है.

पॉडकास्ट शो में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि – एनिमल फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर अल्फा मेल होने पर गर्व करता है…भले ही हम ऐसे समाज में नहीं रहते जहां इसकी जरूरत है, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने फिल्म के उस सीन की आलोचना की जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड से अपना जूता चाटने को कहा था। उन्होंने साफ तौर पर कहा, ऐसे मर्दानगी पुरुष के लिए उतनी ही खतरनाक है जितनी महिलाओं के लिए..

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि – एनिमल फिल्म में किरदार अल्फा मेल होने पर गर्व करता है। अल्फा मेल की अवधारणा मानव समाज पर लागू नहीं होता है…बल्कि यह जानवरों पर लागू होता है। मनुष्य जंगलों से आगे बढ़ चुके हैं जो लोग वहां फंस गए हैं वह अल्फा मेल बनने की होड़ में है और हमें मनुष्य और जानवरों के बीच का अंतर करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि आप महिलाओं से नफरत करने लगते हैं और उन्हें ऑब्जेक्ट की तरह ट्रीट करते हैं। उनसे यह कहना कि मेरा जूता लिक करो कितनी शर्मिंदगी की बात है। इसके बाद मानव के रिश्ते में क्या बचता है toxic मर्दानगी का सबसे बड़ा नुकसान उस आदमी को होता है जिसे अब कोई प्यार नहीं करता है। अगर कोई आपसे प्यार नहीं करता है तो आप वास्तव में अकेले हैं।

By Sapna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *