Preity Zinta on IVF : एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी खुबसुरती के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की. प्रीति ने बताया है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उस वक्त उनकी मानसिक स्थिति कैसी थी.
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रीति से उनके कमबैक के बारे में पूछा गया. प्रीति फिल्म ‘लाहौर 1947’ से एक्टिंग की दूनिया में वापसी कर रही हैं. दोबारा फिल्म में काम करने के बारे में बात करते हुए प्रीति ने अपनी निजी जिंदगी के संघर्ष के बारे में भी बताया.
प्रीति ने कहा, ‘करियर पर ध्यान देना जरूरी है लेकिन एक महिला होने के नाते यह समझना होगा कि जिंदगी हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती. लोग यह भूल जाते हैं कि महिलाओं के लिए ए क अभिनेत्री के रूप में आपका करियर महत्वपूर्ण है, आपके पास काम होना चाहिए. लेकिन परिवार भी उतना ही महत्वपूर्ण है. अब जब मेरे बच्चे दो साल के हो गए हैं, तो मुझे लगता है कि मैं फिर से काम कर सकती हूं.
अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक्ट्रेस ने की बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हर किसी की तरह, मेरे जीवन में कुछ अच्छे दिन और कुछ बुरे दिन आए हैं. असल जिंदगी में हर समय खुश रहना बहुत मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर तब जब आप कठिन समय से गुजर रहे हों. मुझे अपने आईवीएफ चक्र के दौरान ऐसा ही महसूस होता था.
मेरे लिए हर समय चेहरे पर मुस्कान लाना और अच्छा व्यवहार करना मुश्किल था. कभी-कभी मेरा मन दीवार पर सिर पटक कर रोने का करता था. किसी से बात नहीं करना चाहती थी. इसलिए यह हर कलाकार के लिए एक बैलेंस वर्क है.
2021 में प्रीति सरोगेसी के जरिए बनीं मां
बता दें कि नवंबर 2021 में प्रीति सरोगेसी के जरिए मां बनीं. प्रीति और जीन गुडइनफ के जुड़वां बच्चे जय और जिया है. शादी के पांच साल बाद प्रीति ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. वह अपने बच्चों के साथ तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
प्रीति जिंटा जल्द ही ‘लाहौर 1947’ से एक्टिंग में वापसी कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसमें प्रीति के साथ शबाना आजमी और अली फजल भी हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में सनी देओल और उनके बड़े बेटे करण देओल भी नजर आएंगे.