भोजपुरी पावर स्टार Pawan Singh ने खोल दी BJP की पोल! कहा- “टिकट देकर छीन लिया…”

Pawan Singh On BJP : भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह हमेशा अपने नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं! मालूम हो कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से निर्दलीय चुनाव लड़े थे। हालांकि, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें टिकट दिया था। परंतु, कुछ ही दिनों बाद पवन सिंह ने वह टिकट वापस लौटा दिया। अब यह मुद्दा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में है।

अभी हाल ही में एक निजी पॉडकास्ट में पावर स्टार पवन सिंह ने बताया कि आखिर उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ा? चर्चित शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कहा कि –

मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं 2024 लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.. इसी बीच मुझे BJP ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए अप्रोच किया। मैं भी इस बारे में हां भर दिया..फिर 24 घंटे बाद यह माहौल पूरा उल्टा पड़ गया?

आगे बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की-

मेरे भोजपुरी गाने “बंगाल वाली माल” को लेकर काफी विवाद होने लगा। फिर मुझे BJP की तरफ से बताया गया कि आपके लिए अभी भी विचार किया जा रहा है की आपको आसनसोल से टिकट मिलेगा या नहीं।

पवन सिंह ने बताया कि –

अगर मुझे आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ना होता तो मैं हां क्यों भरता? मैंने जो गाना गया था उसका चुनाव के साथ क्या लेना देना ?

पवन सिंह ने आगे कहा की –

भोजपुरी के कई ऐसे सिंगर है, जिन्होंने इस तरह के गाने बनाया है मुझे समझ नहीं आया कि मेरे गाने का इतना मुद्दा क्यों बनाया गया? मुझपर आरोप लगाया गया कि मैं बंगाल के महिलाओं का सम्मान नहीं किया? और मैंने उसे खिलाफ गाना गया!

By Sapna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *